हुमा कुरैशी की नई फिल्म ‘सिंगल सलमा’ का ऐलान, रिलीज़ डेट हुई फाइनल

अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और हुमा की परफॉर्मेंस की भी काफी सराहना हो रही है। अब उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी है, क्योंकि हुमा की नई फिल्म ‘सिंगल सलमा’ का ऐलान कर दिया गया है।

फिल्म ‘सिंगल सलमा’ के निर्देशन की कमान नचिकेत सामंत ने संभाली है। इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने साथ ही इसकी रिलीज डेट और ट्रेलर लॉन्च की जानकारी भी शेयर की है। फिल्म 31 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है, जबकि इसका ट्रेलर 30 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें हुमा कुरैशी और फिल्म के अन्य प्रमुख सितारों की झलक दिखाई दे रही है। पोस्टर और मेकर्स के बयान से ही फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। निर्माताओं ने लिखा, “लखनऊ और लंदन-दो शहर, दो लड़के और एक सवाल-आखिर कौन बनेगा सिंगल सलमा का बालमा, किससे होगी सलमा की शादी?” इससे साफ है कि फिल्म एक रोमांचक और हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी होने वाली है, जिसमें प्यार, मनोरंजन और हल्की मसालेदार ड्रामा का मिश्रण होगा।

फिल्म में हुमा कुरैशी के अलावा सनी सिंह और श्रेयस तलपड़े जैसे अभिनेता भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इनके किरदार और ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों के लिए फिल्म का एक बड़ा आकर्षण साबित होगी। निर्माता टीम की योजना है कि ‘सिंगल सलमा’ हल्के-फुल्के मनोरंजन के साथ दर्शकों को एक मज़ेदार और रोमांचक अनुभव दे। हुमा कुरैशी की यह फिल्म उनके करियर में एक और नया अध्याय जोड़ने वाली है। जहां ‘जॉली एलएलबी 3’ में उन्होंने गंभीर और भावपूर्ण किरदार निभाया, वहीं ‘सिंगल सलमा’ में उनका अंदाज हल्का-फुल्का और मस्तीभरा नजर आने वाला है। फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट और प्रमोशनल मैटीरियल को देखते हुए यह साफ है कि ‘सिंगल सलमा’ 2025 की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में से एक साबित होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com