देशभर में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 6 अक्टूबर को देश के कई राज्यों में मौसम अचानक बदल सकता है. बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान, यूपी, एमपी और दिल्ली समेत कई जगहों पर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
दो बड़े सिस्टम से बदला मौसम का मिजाज
आपको बता दें कि इस समय देश में दो बड़े मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं-
1. बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र
2. उत्तर-पश्चिम अरब सागर में सक्रिय चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’.
इन दोनों सिस्टम के साथ पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर भी जुड़ गया है. इसी कारण उत्तर और पूर्वी भारत के कई इलाकों में भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना है.
उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश हो सकती है. तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
दिल्ली में ठंडक की शुरुआत
दिल्ली में आज (6 अक्टूबर) आसमान में हल्के बादल रहेंगे और अधिकतम तापमान 28°C तक गिर सकता है. न्यूनतम तापमान 22°C रहने की उम्मीद है. मौसम सुहाना रहेगा और उमस से राहत मिलेगी.
उत्तर प्रदेश और बिहार में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के समूचे पश्चिमी संभाग में भारी बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक सोमवार को सहारनपुर, शामली, बागपत, नोएडा, मथुरा समेत झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट में गरज-चमक के साथ भारी बारिश आ सकती है. कानपुर, कन्नौज, हरदोई, बरेली के इलाकों में भी स्थिति जस की तस रहने वाली है.
बिहार में भी आज (6 अक्टूबर) कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. पूर्वी बिहार के सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, मुंगेर, अररिया और भागलपुर में भारी बारिश की संभावना है. यहां भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड और राजस्थान में भारी बारिश की संभावना
उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और नागौर में भारी बारिश के आसार हैं. जयपुर और उदयपुर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश और झारखंड का हाल
मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में येलो अलर्ट जारी है. झारखंड के दक्षिणी इलाकों में बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है. गोड्डा, दुमका, पाकुड़ और साहिबगंज में भारी बारिश का अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. रोहतांग, केलांग और ताबो में तापमान 3°C तक पहुंच गया है. चंबा, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
चक्रवात ‘शक्ति’ का असर गुजरात और महाराष्ट्र में
चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ के कारण 7 से 9 अक्टूबर के बीच गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण और गोवा में तेज हवाएं चल सकती हैं. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
दक्षिण भारत में सुहाना मौसम
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में सोमवार को मौसम सुहावना बना रहेगा. यहां छिटपुट बारिश के साथ दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. नमी भरी हवाओं और हल्की ठंडक के चलते दक्षिण भारत के कई शहरों में मौसम सुहावना रहेगा.
तापमान में गिरावट, सर्दी की दस्तक
आपको बता दें कि 8 अक्टूबर से उत्तर भारत के तापमान में 4-5°C की गिरावट की संभावना है. बारिश और आंधी के कारण दिन के तापमान में कमी आएगी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बदलाव सर्दियों की शुरुआती दस्तक का संकेत है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal