मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि, अगले दो दिन यानी शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते नामांकन कार्य स्थगित रहेगा। नामांकन प्रक्रिया का पहला दिन शुक्रवार को पूरा हुआ, लेकिन दूसरे दिन माह का दूसरा शनिवार होने के कारण और रविवार को सामान्य अवकाश के चलते नामांकन दाखिल नहीं हो सकेगा। अब यह प्रक्रिया सोमवार से फिर शुरू होगी।
निर्वाची पदाधिकारी औरई प्रियव्रत रंजन ने यह जानकारी दी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर निर्धारित है। लगातार दो दिन की छुट्टी के कारण उम्मीदवारों के लिए नामांकन दाखिल करने की वास्तविक अवधि घटकर केवल छह दिन रह गई है। उम्मीदवार अब सोमवार से अपनी कागजी कार्यवाही पूरी कर नामांकन दाखिल कर सकेंगे।