आंध्र प्रदेश के करनूल के निकट भीषण सड़क हादसे। 20 लोगों की मौत की आशंका

कुरनूल : कुरनूल ज़िले के उल्लिंडकोंडा चौराहे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बेंगलुरु से हैदराबाद आ रही कावेरी ट्रैवल्स की एक बस में आग लग गई। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई और उसमें सवार यात्री भी आग की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे।

 

12 यात्री बस से उतर गए और बाकी यात्री बस में ही रहे। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 3:30 बजे हुआ।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद बस में आग लग गई।

 

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई यात्रियों की मौत हो गई। घायलों को कुरनूल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालाँकि, बस चालक और सहायक दोनों ही बस की आग के चेपट से -बाल बाल बच निकले।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आपातकालीन द्वार तोड़कर 12 यात्रियों सुरक्षित बाहर निकले और उन्हें मामूली चोटें आईं, जिन्हें बचा लिया गया। घायलों को कुरनूल जनरल अस्पताल ले जाया गया।

 

जिस इलाके में हादसा हुआ, वहां भारी बारिश हो रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। हादसा उस समय हुआ जब कुछ ही देर में बस कुरनूल शहर पहुंचने वाली थी।

 

बताया जा रहा है कि ज़्यादातर यात्री हैदराबाद शहर के थे। हादसे से समय हाइवे पर गुजर रहे दूसरे वाहन के यात्री हिंदूपुर के नवीन बस दुर्घटना में घायल हुए छह लोगों को अपनी कार से कुरनूल अस्पताल पहुंचाया ।

 

इसी क्रम में पुट्टपर्थी से हैदराबाद आ रही हैमा रेड्डी बस में आग लगते देख रुक गईं। उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और बचाव कार्य शुरू किया।

 

रामिरेड्डी, वेणुगोपाल रेड्डी, सत्यनारायण, श्रीलक्ष्मी, नवीन कुमार, अखिल, जश्मिता, अकीरा, रमेश, जयसूर्या और सुब्रमण्यम नाम के कुछ यात्री इस दुर्घटना में बच गए।

 

20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है जिसकी जिला प्रशासन से आधिकारिक पुष्टि

की प्रतीक्षा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com