मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाक़ात

दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जेयर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद दिल्ली पहुंचे । यहां उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट की। इसके बाद योगी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे।

 

योगी ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें भगवान राम की तस्वीर भेंट करते हुए राममंदिर ध्वजा स्थापना कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने पीएम को जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए भी निमंत्रण दिया है।

सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे। सीएम योगी का यह दिल्ली दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बिहार चुनाव हो रहे हैं तो वहीं जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी नजदीक आ रहा है।

इससे पहले शनिवार को सुबह सीएम योगी हेलीकॉप्टर से जेवर एयरपोर्ट पहुंचे थे, और उद्घाटन से पहले एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। योगी ने एयरस्ट्रिप निर्माणाधीन टर्मिनल, पार्किंग, ओर एयरपोर्ट कनेक्टिविटी का सर्वेक्षण किया. इसके अलावा सीएम योगी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों संग बैठक भी ली थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com