नेपालः कार्की कैबिनेट में 4 नए मंत्रियों का आज होगा शपथ ग्रहण

काठमांडू : सुशीला कार्की के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले चार नए मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है और आज उनके शपथ लेने की तैयारी चल रही है।

 

नए मंत्रियों में डॉ. सुधा गौतम, गणपति लाल श्रेष्ठ, खगेंद्र सुनार और बबलू गुप्ता शामिल हैं। डॉ. गौतम को स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय, गणपति श्रेष्ठ को संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय, सुनार को श्रम और रोजगार मंत्रालय और गुप्ता को युवा और खेल मंत्रालय दिए जाने की संभावना है।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह पुष्टि की गई है कि प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने राष्ट्रपति कार्यालय को सभी चार नामों की सिफारिश कर दी है। पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कार्की द्वारा सिफारिश किए गए चार मंत्रियों का शपथ आज होने की संभावना

है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com