भारत-ईयू के बीच एफटीए पर साल के अंत तक हो सकता है समझौता

नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की ब्रसेल्स यात्रा के दौरान भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर सकारात्मक बातचीत हुई। गोयल ने 26 से 28 अक्तूबर तक यूरोपीय आयोग के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मरोस शेफचोविच और उनकी टीम से मुलाकात की, जिसमें दोनों पक्षों ने एफटीए से जुड़े बचे हुए मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। दोनों देशों के बीच इस साल के अंत तक समझौता होने की उम्मीद है।

 

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, इस बातचीत में दोनों पक्षों ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि एफटीए संतुलित, समान और पारदर्शी हो, जो भारत और यूरोपीय संघ के बीच गहरे भरोसे और रणनीतिक साझेदारी को दर्शाए। यह वार्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के उस निर्देश के जैसी रही, जिसमें इसी साल फरवरी में नई दिल्ली में हुए ‘कॉलेज ऑफ कमिश्नर्स’ दौरे के दौरान समझौते को वर्ष के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था।

 

भारत ने चर्चा के दौरान इस बात पर जोर दिया कि समझौता टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधा, दोनों को समान रूप से संबोधित करे और भविष्य में व्यापार के लिए पारदर्शी व पूर्वानुमेय ढांचा तैयार किया जाए। गैर-टैरिफ उपायों और यूरोपीय संघ के नए नियमों को लेकर भारत की चिंताओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

 

गोयल ने श्रम-प्रधान क्षेत्रों के लिए विशेष रियायत की आवश्यकता पर जोर दिया। दोनों पक्षों ने गैर-संवेदनशील औद्योगिक टैरिफ लाइनों को अंतिम रूप देने पर सहमति जताई, जबकि इस्पात, ऑटो, सीबीएएम (कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म) और अन्य नियामक विषयों पर आगे और विचार-विमर्श करने की बात कही गई। मंत्रालय ने बताया कि चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए यूरोपीय संघ का तकनीकी दल अगले सप्ताह भारत का दौरा

करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com