नई दिल्ली : महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में रविवार को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज दोपहर बाद 03 बजे शुरू होगा। महिला विश्व कप के फाइनल में यह पहला मौका है जब फाइनल मैच दो ऐसी टीमों के बीच हो रहा है जो कभी चैंपियन नहीं रही। साथ ही महिला वनडे विश्वकप में यह पांचवां मौका है जब मेजबान टीम खिताबी मुकाबला खेलेगी। दोनों ही टीमें अपना पहला विश्वकप खिताब जीतना चाहेंगी।
भारत की महिला टीम नेे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था और दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 125 रनों से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले भारतीय टीम का पलड़ा भारी है क्योंकि ग्रुप स्टेज में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया है। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच 34 वनडे मैचों 20 जीत के साथ भारत मजबूत स्थिति में है।
फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैंः
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव / स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: लाउरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, ऐनके बॉश/मसाबाता क्लास, सुने लूस, मारिजन कप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनरी डर्कसन, क्लो ट्रायन, नादिन डि क्लार्क, आयाबोंगा खाका, नोंकुलुलेको म्लाबा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal