बिहार में बने तोप के गोले से पाकिस्तान को जवाब दिया जाएगा : अमित शाह

बेतिया : बिहार में पश्चिम चंपारण ज़िला के मैनाटाड़ स्थित हाई स्कूल के खेल स्टेडियम ग्राउंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए प्रत्याशी समृद्ध वर्मा के समर्थन में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में रक्षा कौरिडॉर बनेगा। जिसमें बने तोप के गोले से पाकिस्तान को जवाब दिया जायेगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम की घटना का जवाब हमारे देश के पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने आपरेशन सिंदूर अभियान चला कर दिया। कश्मीर में विगत साढ़े पांच सौ साल से चला आ रहा 370 धारा को हमारे पीएम ने हटाया। जब 370 धारा हटा तो विपक्षियों ने कहा कि कश्मीर में खून की नदियां बहेगी। लेकिन खून की नदियां को तो छोड़ो किसी को कश्मीर में कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है।

उन्होंने महागठबंधन को ‘महाठगबंधन’ बताया है। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘महाठगबंधन’ में न नेता है और न नीति है. ये मालूम ही नहीं है कि किस सीट से कौन चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 14 नवंबर को राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव की पार्टियों का सूपड़ा साफ होगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि एनडीए की पांचों पार्टियां, पांडव की भांति एकमुश्त होकर बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना मिलने वाली राशि को 6,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये किया जाएगा।पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जायेगा।

अमित शाह ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी।तब 10 साल के दौरान बिहार को सिर्फ 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपए दिये। जबकि मोदी सरकार के 10 साल के दौरान बिहार को 18 लाख 70 हजार करोड़ रुपए दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार से जंगलराज का खात्मा हुआ है। बिहार में लालू प्रसाद व उनकी पत्नी राबड़ी देवी के 15 वर्षों के शासनकाल में घोटाले का साम्राज्य खड़ा हो गया था।बिहार में अपहरण, लूट, नक्सलवाद और अपराधियों का बोलवाला था। जनता, बिजली, पानी और सड़क के लिए तरस रही थी। नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। बिहार अब विकसित राज्यों के श्रेणी में शुमार हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जिनके पिता लाखों रुपये के घोटाले कर बिहार को जंगलराज में पहुंचाया।आज उनके बेटे फिर से बिहार में जंगलराज लाना चाहते हैं। वर्ष 2025 का विधानसभा चुनाव विधायक और मंत्री बनाने का नहीं है, बल्कि बिहार को जंगलराज से बचाने का है। उन्होंने चुनावी सभा में लोगों से बेहतर बिहार के लिए जदयू प्रत्याशी समृद्ध वर्मा को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर पटना भेजने की अपील की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com