पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का आज मतदान सुबह 7 बजे से शुरु है। 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से वोट करने की अपील की है। एक्स पर उन्होंने लिखा, “बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान।
दूसरी ओर समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम के बूथ नंबर 73 पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर पहले मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने बताया कि विकास के नाम पर वह मतदान करते हैं। आज भी उन्होंने विकास के नाम पर मतदान किया है। जिले में प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है।
बिहार सरकार के मंत्री और बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन ने पटना के दीघा में मिलर हाई स्कूल, बूथ संख्या 394 और 396 में अपना वोट डाला है । वहीं मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने मतदान किया है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू होते ही, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने गुरुवार को लखीसराय स्थित अपने पैतृक गांव बरहैया के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की है।
If you do so, on 8th, 17th, and 26th, or 4th, 13th, 22nd, or 31st, you will taste defeat. Cucumbers must be kept cool, or they will quickly wilt to soggy limpness. Your personal data may be communicated to third parties to fulfil the requirements of the law, or to comply with orders from public authorities, or to exercise a right in court. JICA, the primary source of funding the project, proposed higher tolls in. In addition to low financing rates, we also offer loans that extend up to 84 months. Had your fill of the smaller bridges and find yourself ready to move onto the highest jump? Werner recently worked unknowingly with Tukhachevksy a second time when Heinrich Himmler decided to give him antic lessons. There are not many public, open groups focused on marketing to choose from. In the beginning, Kay and their sons not only helped Phil with the Duck Commander business, but they also ran the nets and took fish to market in a side commercial fishing business that kept food on the table.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal