जो राम का नहीं , वह हमारे किसी काम का नहीं : योगी आदित्यनाथ

सीतामढ़ी/पश्चिमी चंपारण : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज तीन जनसभाएं की। पहली रैली में परिहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार गायत्री देवी और सुरसंड से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार नागेंद्र राउत के लिए समर्थन मांगा, तो दूसरी रैली में प्रदेश की पूर्व उप मुख्यमंत्री और बेतिया से भाजपा उम्मीदवार रेणु देवी के लिए की कमल खिलाने तथा तीसरी रैली में बगहा से राम सिंह, राम नगर से नंद किशोर रामजी को जिताने की अपील की। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा।

 

योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को बदला है। जो काम कांग्रेस 65-70 वर्ष में नहीं कर पाई, मोदी जी ने 11 वर्ष में कर दिया। 46 करोड़ बैंक अकाउंट खोल दिए गए, जिससे गरीबों, महिलाओं व लाभार्थियों का पैसा सीधे अकाउंट में जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और राजद की दलाली को रोक दिया है, इसलिए ये लोग मोदी जी को गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि आज हो रहे मतदान के रूझान बता रहे हैं कि 14 नवंबर को फिर से राजग की सरकार बनेगी। बिहार की जनता अब ठगी के मायाजाल में नहीं फंसेगी।

 

योगी आदित्यनाथ ने सीतामढ़ी में कहा कि जिन लोगों ने भगवान श्रीराम और माँ जानकी पर सवाल उठाए, उन्हें सबक सिखाना है, क्योंकि जो राम का नहीं है, वह हमारे किसी काम का नहीं है। बिहार में भी यूपी की तरह माफिया राज समाप्त होगा। जो खानदानी माफिया हैं, उनकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। जैसे उत्तर प्रदेश में माफिया पस्त हुआ, वैसे ही बिहार में भी राजग की सरकार बनते ही माफिया का अंत निश्चित है। उन्होंने लोगों को च्ताया कि ‘माफिया को जब भी सत्ता का स्वाद चखाओ, तो कीमत चुकाओगे’

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरी रैली में कहा कि राजद काल में इंजीनियर, डॉक्टर, बच्चे, व्यापारियों के साथ ही सड़क और पुल का भी अपहरण हो जाता था। पेशेवर माफिया और अपराधी इनके शागिर्द थे। राजद के समय बिजली नहीं आती थी, जबकि अब तीन करोड़ लोगों के घर में बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आप लालटेन की लाइट में मोबाइल-लैपटॉप नहीं चार्ज कर पाएंगे। बिजली तो राजग ही देगी। यह लोग लालटेन दिखाकर बंद कर देते थे, फिर रात में डकैती डालते थे। कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी के लोग जाति के नाम पर बांटने का कार्य कर रहे हैं।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मतदाताओं को आगाह किया कि बंटे थे, तो कटे थे। इसलिए बंटना नहीं है, एकजुट होकर कांग्रेस-राजद के माफियाराज व जंगलराज का मुंहतोड़ जवाब देना है। अंग्रेजों की विरासत के अनुसार कांग्रेस ने किसानों को भूखमरी की ओर ढकेला, तो राजद ने उनका शोषण किया। इन लोगों ने समृद्ध बिहार बनने के सपनों को जंगलराज में बदलकर नौजवानों, नागरिकों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। पशुओं का चारा खाने वालों और जमीन कब्जाने वालों से सावधान रहें ।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज की अपनी तीसरी रैली में कहा कि महागठबंधन झूठ का पुलिंदा है। ये वही लोग हैं, जो गरीबों की जमीन पर कब्जा करते थे, पशुओं का चारा खा जाते थे और नौजवानों की नौकरी में सेंध लगाते थे। कांग्रेस और राजद की नीतियों ने बिहार की गौरवशाली पहचान को कलंकित किया है। इनके शासन में बिहार ‘जंगलराज’ में तब्दील हो गया था। लूट, हत्या, अपहरण उद्योग बन गया था। राजद के 15 साल के शासन में 30,000 से अधिक अपहरण हुए, लेकिन 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग की सरकार बनने के बाद बिहार ने सुशासन की राह पकड़ी। बिहार में आज विकास की सभी योजनाएं हैं। राजग सरकार ने ‘लखपति दीदी’ बनाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है।

 

सीएम योगी ने अयोध्या में बने राम मंदिर, राम दरबार, जटायु, गिलहरी, महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, मां शबरी के नाम पर बने रसोई और निषादराज के नाम पर बने रैनबसेरे का जिक्र करते हुए कहा कि यह कृतज्ञता ज्ञापित करने की संस्कृति है। कांग्रेस व राजद कृतज्ञता ज्ञापित करना नहीं सिखा सकती।

 

उन्होंने कहा कि लखनऊ में सरकारी जमीन पर एक माफिया की करोड़ों की हवेली बनी थी। हमने बुलडोजर चलवाया, जमीन खाली कराई और वहां गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास बनाकर कल ही 72 परिवारों को

चाबी सौंपी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com