अंडमान और निकोबार में मंगलवार सुबह करीब 3 बजे नॉर्थ रीफ होटल में आग लग गई. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं. 
आग लगने पर पूरे होटल में धुआं फैल गया जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. हादसे के बाद होटल को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया.
आग आधी रात के समय लगी इसलिए ज्यादातर लोग तुरंत अपने कमरों से बाहर निकलकर भागे. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. ज्यादातर लोग धुंए की वजह से बीमार हैं. नॉर्थ रीफ होटल अंडमान और निकोबार में एक नया होटल है जिसकी शुरुआत हाल ही में हुई है. फिलहाल आग के कारणों की जानकारी नहीं है. इस घटना पर आगे की जानकारी का इंतजार है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal