मदीना हादसाः जयशंकर ने दुख जताया, जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया

नई दिल्ली : विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सऊदी अरब में मदीना के पास भारतीय तीर्थयात्रियों की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताया है। इस हादसे में अनेक महिलाओं और बच्चों के भी हताहत होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि रियाद और जेद्दा के हमारे दूतावास पीड़ित परिवारों की मदद कर रहे हैं। जेद्दा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

 

जयशंकर ने एक्स पोस्ट में कहा, ”सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं।”

 

जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। एक अन्य एक्स पोस्ट के अनुसार, सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों के साथ हुई बस दुर्घटना के मद्देनजर जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह कक्ष 24 घंटे काम करेगा। किसी भी तरह की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 8002440003 पर संपर्क किया जा सकता

है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com