कार्तिक आर्यन के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों को एक बड़ा सरप्राइज मिला है। उनकी और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का बहुप्रतीक्षित टीज़र जारी कर दिया गया है। जून में रिलीज हुए पहले रोमांटिक पोस्टर के बाद अब टीज़र ने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है। फिल्म का निर्देशन ‘सत्यप्रेम की कथा’ फेम समीर विद्वांस ने किया है।
इस क्रिसमस पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। फिल्म में कार्तिक का नाम रे और अनन्या का किरदार रूमी है। टीज़र में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री, मस्ती और प्यार भरा माहौल दर्शकों को खूब भा रहा है। कार्तिक के जन्मदिन पर जारी किए गए इस टीज़र में उनकी दुनिया की खूबसूरत, रंगीन और मज़ेदार झलक देखने को मिलती है। टीज़र के बाद फैंस की बेसब्री अब और बढ़ गई है। शुरुआती फ्रेम से ही साफ है कि रे और रूमी अपनी कहानी से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं। रंग-बिरंगी लोकेशंस और भावनाओं से भरा रोमांस इस फिल्म को खास बनाता है।
फिल्म के पोस्टर के बाद अब रिलीज हुए टीज़र ने प्रशंसकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। भावनाओं, रोमांस और आकर्षक लोकेशंस से भरपूर यह फिल्म कार्तिक और अनन्या के फैंस के लिए एक खास सिनेमाई अनुभव लेकर आने वाली है। यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के खास अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हो
गी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal