छत्तीसगढ़: डीजीपी कॉन्फ्रेंस के लिए 28-30 नवंबर तक कड़े सुरक्षा प्रबंध, प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में रुकेंगे

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की मौजूदगी में 28 से 30 नवंबर तक 60वां डीजीपी कॉन्फ्रेंस नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में होगा। इसके लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम मंगलवार को रायपुर पहुंच गई है। आज छत्तीसगढ़ पुलिस सड़कों पर रिहर्सल करेगी।

 

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 28 नवंबर को शाम करीब 7.30 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। वे 28 और 29 नवंबर, दो रात्रि नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में रहेंगे। 30 नवंबर को शाम लगभग 5.30 बजे वे दिल्ली लौटेंगे।

 

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और कई अति विशिष्ट व्यक्ति 28–29 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे।

 

इसे देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। 27 नवंबर से एयरपोर्ट पर अधिकारियों और मेहमानों के स्वागत के खास इंतजाम होंगे।

 

एसपीजी कार्यक्रम स्थलों में तैनात होगी। एसपीजी के अधिकारी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर नया रायपुर सील रहेगा। अधिकारियों के अनुसार इस कांफ्रेंस में देशभर के साढ़े पांच सौ अफसर शामिल होंगे। जिनमें राज्यों के पुलिस महानिदेशक और अर्धसैनिक बलों के 20 महानिदेशक और अतिरिक्त महानिदेशक शामिल होंगे। उन्हें पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों द्वारा रिसीव करने के बाद अलग-अलग रेस्ट हाउस और अन्य स्थानों पर ठहराया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com