बेगूसराय : बेगूसराय में अपराधियों का कहर चरम पर है। बीती रात सशस्त्र अपराधियों ने गढ़हारा रेलवे यार्ड के लोको शेड गेट के पास रेलवे के जूनियर इंजीनियर को गोली मारकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल इंजीनियर को बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी है। बताया जा रहा है कि आशियाना मोड़ पटना निवासी इंजीनियर निखिल कुमार एक दोस्त से मिलकर रेलवे कॉलोनी स्थित आवास लौट रहे थे। इसी दौरान लोको शेड के पास अपराधियों ने निखिल को गोली मार दी तथा बाइक एवं मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दौड़े रेलकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों में भय का माहौल है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal