छेड़छाड़ कर रहे छात्र को घसीटते हुए ले गई थाने, जमकर पीटा!
बरेली : आएदिन होने वाली छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने एक शोहदे को ऐसा सबक सिखाया कि छात्र उसे भूल नहीं पाएगा। छेड़छाड़ कर रहे छात्र पर छात्रा आफत बन कर टूट पड़ी और उसे सड़क पर जमकर पीटा इतना ही नहीं छात्रा छेड़छाड़ करने वाले छात्र को पीटते हुए महिला थाने ले गई। लेकिन महिला थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई करने की जगह आरोपी को बगल में चौकी पर ले जाने की बात बोलकर पल्ला झाड़ लिया। जब छात्रा आरोपी को लेकर चौकी पर पहुंची तो वहां भी कोई पुलिसकर्मी ने नहीं मिला तो छात्रा ने वही पर छात्र को बुरी तरह पीटने लगी।
छेड़छाड़ से परेशान छात्रा जब मर्दानी बनी तो छात्र को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह छात्रा से माफ़ी मांगने लगा लेकिन छात्रा ने उसकी एक न सुनी और वो आरोपी को घसीटते हुए थाने ले गई। थाने में भी छात्रा के सामने छात्र गिड़गिड़ाता रहा। इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार का कहना है कि छात्रा खुद आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई थी लेकिन अब छात्रा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है लेकिन पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है और जिन पुलिसकर्मियों ने छात्रा को टरकाया था उनके खिलाफ जांच कराई जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal