लखनऊ : ‘विजय दिवस’ के मौक पर वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सेना के जवानों को लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मध्य कमान मुख्यालय के मेजर जनरल पीपी सिंह सहित स्टेशन के वरिष्ठ सैन्यधिकारियों एवं जवानों ने ‘स्मृतिका’ पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सेना की एक टुकड़ी ने सलामी सशस्त्र दी तथा बिगुलर द्वारा अंतिम धुन बजाई गई। इस दौरान ले. जनरल शर्मा ने शहीदों को सलामी दी। शहीद जवानों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।
गौरतलब है कि 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के तत्कालीन चीफ जनरल अमीर अब्दुल्ला खान नियाजी को 93000 से अधिक जवानों के साथ आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया था। भारतीय सेना एवं मुक्ति वाहिनी का नेतृत्व कर रहे जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा ने अपने कुशल यद्ध रणनीति के तहत युद्ध के मात्र 14 दिनों में पाकिस्तान पर विजय हासिल की। तीन दिसम्बर 1971 को शुरू हुए भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने अपनी वीरता एवं अदम्य साहस का परिचय दिया और पूर्वी एवं पश्चिमी सीमा पर लड़ते हुए विजय हासिल की जोकि विश्व सैन्य इतिहास में एक उपलब्धि के रूप में दर्ज है। 16 दिसंबर को हुई भारत की इस शनदार विजय के उपलक्ष्य में हर वर्ष इस दिन को ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal