बाँका (बिहार) : बाँका जिले के कुख्यात अपराधी लाखो दास की अपराधियों ने शनिवार की देर शाम भागलपुर जिले के नाथनगर थाना के मधुसूदनपुर के बहियार में गोली मारकर हत्या कर दी। मृत अपराधी बाँका जिले के अमरपुर थाना के जानकीपुर का रहने वाला था। मृत अपराधी लाखो दास के खिलाफ बाँका और भागलपुर जिले में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। बाइक चोर गिरोह से भी मृत अपराधी के सम्बन्ध उजागर हुये थे। मृतक के भाई बादल दास के बयान पर नाथनगर थाना में पांच नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal