छपरा (बिहार) : छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के नगर पालिका चौक स्थित नगर निगम मार्केट की एक दुकान में रविवार सुबह लगी आग में करीब चालीस लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घटना की जानकारी दुकानदार को तब हुई जब सुबह की सैर पर निकले लोगों ने मार्केट से उठ रहे आग की धुआं को देखा। इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस और अग्निशमन दस्ते को दी गई। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दस्ता पहुंची। पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के लिए लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी की घटना हुई है।
नगर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक ने बताया कि दुकानदार के द्वारा इस घटना के बाबत लिखित जानकारी दी गई है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग चालीस लाख रुपये मूल्य की संपति को नुकसान होने की बात सामने आई है। आगजनी में दुकान में रखे लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर समेत हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर से जुड़े उपकरण को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। दुर्गा इंटरप्राइजेज जमाले के मालिक चंदन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रविवार की सुबह में आसपास के लोगों ने दुकान में आग लगने से सूचना दी। जब वह दुकान पर पहुंचे तो, पूरा दुकान आग में खाक हो गया था। फिलहाल पुलिस की जांच कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal