लखनऊ : मिसेज क्वीन ऑफ हर्ट्स का आयोजन गत सप्ताह राजस्थान की पिंक नगरी जयपुर में किया गया। पिंक रंग से रंगे मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट का आयोजन परसोना परफेक्शन और सनराइज विजन एंटरटेनमेंट के द्वारा होटल केके रायल में किया गया। इसमें नार्थ जोन के लगभग सात राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। लखनऊ की बहू डॉ सीमा वर्मा मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हर्ट्स बेस्ट पर्सनालिटी चुनी गयी। मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट के आयोजक सलोनी अग्रवाल एवं सवाती दीक्षित ने बताया की कोलकाता की मिसेज टीना गौर विजेता रही। रूपम शर्मा फस्ट रनरअप, स्वाति जांगिड सेकेंड रनरअप और शिल्पा बागरेचा थर्ड रनरअप चुनी गई।मिसेज क्वीन ऑफ हार्ट सेंट्रल – अर्चना चौहान, नार्थ- मृदुला भट्ट, वेस्ट – पल्लवी पसारी, ईस्ट – सोनिया और साउथ – भारती मेहता चुनी गई।
जज़ पैनल की शोभा जयपुर की मशहूर एक्ट्रेस एवं बीजेपी नेता आशा सिंह , मिसेज इंडिया यूनिवर्स संजना चौहान, फिटनेस फीलड के जमशेद ने बढायी। कनटेसटन्ट की खुबसूरती मे मोकशाली एवं श्लोक जवैलरी ने चार चॉद लगाये। मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हर्ट्स बेस्ट पर्सनालिटी अवार्ड से सम्मानित डॉ सीमा वर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में यह मेरा पहला टाइटल है,लेखन क्षेत्र मे अन्य सम्मान भी प्राप्त हो चुके हैं,जिसमे इसी वर्ष का महादेवी वर्मा सम्मान भी शामिल है। डॉ सीमा वर्मा चेयरपर्सन IISE कॉलेज और अवार्ड विनिंग पोएटेस एंड राइटर भी है।
इनको मिला सम्मान
अर्चना चौहान – मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हर्ट्स सेंट्रल 2018
डॉ सीमा – मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हर्ट्स बेस्ट पर्सनालिटी 2018
पायल सिंह – मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हारट्स बॉडी ब्यूटीफुल एवं ब्यूटीफुल आईज 2018
अनामिका वोहरा – मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ हर्ट्स आइरन लेडी एवं मिसेज लाइफस्टाइल 2018
मृदुला भट् – मिसेज इंडिया क्वीनऑफ हर्ट्स नौरथ , मिसेज ब्यूटीफुल स्किन 2018
सुबुही – मिसेज गलैमरस, मिसेज मेसमेराइजिंग बयूटी 2018
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal