लखनऊ : राज्यपाल राम नाईक ने नववर्ष के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएँ देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में नाईक ने कहा है कि बीत जाने वाला और आने वाला वर्ष हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इसलिये आवश्यक है कि ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ के मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए सदैव आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। इसी में देश, प्रदेश और समाज के विकास का मर्म निहित है। श्री नाईक नववर्ष के अवसर पर पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे तक राजभवन में गणमान्य नागरिकों तथा अधिकारियों से भेंट कर उन्हें बधाई देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नववर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता के सहयोग से उत्तर प्रदेश को एक अग्रणी राज्य बनाने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है। शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के प्रयासों को नये वर्ष में और गति मिलेगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal