वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की धमकी के बाद मंगलवार के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे किम से मिलने के लिए तैयार हैं। इससे पहले किम ने अपने न्यू इयर स्पीच के दौरान कहा था कि वे अमेरिका से अच्छे संबंध चाहते हैं, लेकिन उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंध नहीं हटाए तो उन्हें कोई दूसरा रास्ता खोजना होगा। 
इसके जवाब में ट्रंप ने ट्वीट कर के कहा वे किम से मिलने को तैयार हैं। इस ट्वीट में किम के भाषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा ‘मैं चेयरमैन किम से मिलने का भी इंतजार कर रहा हूं, जो इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि उत्तर कोरिया के पास बड़ी आर्थिक क्षमता है।’
पीबीएस न्यूज़ हावर ने ट्विटर पर लिखा कि पिछली गर्मियों में, ट्रम्प ने किम के साथ शिखर बैठक करके इतिहास रच दिया था। पिछले पांच दशकों से भी अधिक समय में ऐसा किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने नहीं किया था।
गौरतलब है कि दोनों की मुलाकात सिंगापुर में हुई थी। इस दौरान किम, उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर तैयार हो गए थे। हाल के हफ्तों में, दोनों नेताओं ने संकेत दिया है कि वे फिर से मिलने की योजना बना रहे हैं। दोनों के बीच दूसरी शिखर बैठक की तारीख और स्थान अभी तय नहीं है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal