उपराष्ट्रपति ने लाभार्थी महिलाओं को दिये एलपीजी कनेक्शन
नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 6 करोड़ गैस कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य हासिल करने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि कैसे जटिल समस्याओं का सरल ढंग से समाधान किया जा सकता है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने कुछ लाभार्थी महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए। उन्होंने इसे बड़ा बदलाव लाने वाली योजना बताया जिससे गरीब महिलाओं का जीवन बेहतर हुआ है। उन्होंने 6 करोड़ कनेक्शन दिए जाने को ऐतिहासिक क्षण करार दिया। नायडू ने कहा कि महात्मा गांधी के 150 वें जन्म वर्ष पर इस तरह का लक्ष्य हासिल करना और ज्यादा सुखद अनुभूति प्रदान करता है। गांधीजी हमेशा से भारत को आत्मनिर्भर देश के तौर पर देखना चाहते थे जो विश्व में एक सम्मान का स्थान हासिल करे। नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिलाओं, किसानों और कमजोर वर्ग के जीवन में बदलाव लाने के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि यह योजना ‘अंत्योदय’ की भावना के तहत गरीब से गरीब तक पहुंचने की सोच के अनुरूप है। इससे न केवल गरीबी दूर होगी बल्कि लोगों को सम्मान के साथ जीने का एक अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वायु प्रदूषण पर्यावरण के लिए सबसे बड़ी समस्या है जिससे दुनिया में हजारों लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजनाओं से महिलाओं को रसोई के धुएं से मुक्ति मिली है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से बता दिया है कि कैसे जटिल समस्याओं का समाधान सरल ढंग से किया जा सकता है। भारत एक बार फिर उभर रहा है। उन्हें उम्मीद है कि वह अपने जीवन काल में ही भारत को विश्व का नेतृत्वकर्ता बनते देख लेंगे। उपराष्ट्रपति ने पेट्रोलियम मंत्रालय, ऑयल कंपनियों और अधिकारियों को योजना की सफलता के लिए बधाई भी दी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal