लखनऊ : स्टिंग आॅपरेशन में घूस मांगते हुए कैमरे में कैद हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश राजभर, अर्चना पांडेय एवं संदीप सिंह के निजी सचिव ओमप्रकाश कश्यप, संतोष अवस्थी एवं रामनरेश त्रिपाठी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एबीपी न्यूज चैनल ने पिछले दिनों सचिवालय के अंदर इन तीनों निजी सचिवों का स्टिंग किया था जिसमें तीनों काम करवाने के लिए बड़ी रकम की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे गंभीरता से लिया था, जिसके बाद तीनों को सस्पेंड कर एसआईटी जांच के आदेश दिए गये थे, जिसकी प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आधार पर आज तीनों सचिवों को गिरफ्तार किया गया। इन गिरफ्तारियों से सचिवालय प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal