देहरादून/लखनऊ: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार शाम पहला अंतरराष्ट्रीय T-20 क्रिकेट मैच खेला गया. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच चल रहा मैच देखा. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शकों का उत्साहवर्धन किया.
बता दें कि आईसीसी से मान्यता मिलने के बाद देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच खेला गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय T-20 क्रिकेट मैच को राज्य के खेलों के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि इस आयोजन के लिए आयोजक, खेल विभाग, खिलाड़ी, खेलों से जुड़े हुए सभी संगठन और दर्शक बधाई के पात्र हैं.
आयोजन नए और उभरते हुई खेल प्रतिभाओं के लिए एक अच्छी शुरुआत
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन नए और उभरते हुई खेल प्रतिभाओं के लिए एक अच्छी शुरुआत है. खेल एक भावना है, खेल भावना को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. हमें नौजवानों की भावनाओं का भी सम्मान करना होगा. राज्य सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, खेल मंत्री अरविंद पांडे, उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सचिव खेल विभाग डॉ भूपिंदर कौर औलख, निदेशक खेल विभाग विम्मी सचदेवा रमन भी उपस्थित थी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal