लखनऊ : पीजीआइ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक अधेड़ स्कूल से लौट रही बच्ची को दबोच कर अपने घर में ले गया था। शोरगुल सुनकर लोग वहां एकत्र हुए थे। मासूम के पिता बच्ची को आरोपित से छुड़ाकर थाने पहुंचे। आरोप है कि अधेड़ ने मासूम के साथ गलत काम करने की कोशिश की थी। यह बात बच्ची ने भी पिता को बताई। पीडि़त के मुताबिक वह थाने में तहरीर लिख रहा था, इसी बीच कल्ली चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार वहां पहुंचे। आरोप है कि तहरीर लिखता देख चौकी इंचार्ज ने मासूम के पिता को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने एफआइआर दर्ज कराई तो उसके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
चौकी इंचार्ज की बात सुनकर इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ राय ने चौकी इंचार्ज को फटकार लगाई। इंस्पेक्टर ने मासूम से बातचीत करने के बाद तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उधर, चौकी इंचार्ज का कहना है कि बच्ची के पिता जिस मकान में रहते हैं उसके मकान मालिक से आरोपित का मंगलवार को विवाद हुआ था। बुधवार को भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। मासूम से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप गलत है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal