नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे को उनकी 93 वीं जन्म जयंती पर याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा ‘साहसी बालासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर याद करते हैं। आदरणीय बालासाहेब अधिकारों की रक्षा और लोगों की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अटूट थे। वह निर्भीक और तीव्र बुद्धि के धनी थे। उनके व्यक्तित्व कौशल ने लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।’ उल्लेखनीय है कि बालासाहेब केशव ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। हिंदू हृदय सम्राट के नाम से विख्यात ठाकरे महाराष्ट्र के प्रसिद्ध राजनेता थे। उन्होंने शिव सेना के नाम से एक प्रखर हिन्दू राष्ट्रवादी दल का गठन किया। उन्हें लोग प्यार से बालासाहेब भी कहते थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal