नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को एक पत्र लिखकर पत्रकारों को देश भर में टोल पर छूट देने की मांग की है। केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा के कुछ पत्रकारों ने उनसे मिलकर टोल पर छूट दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की ये मांग पूरी तरह से जायज है और इसे स्वीकार किया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में पूरे देश के पत्रकारों को टोल टैक्स चुकाने से छूट देने की मांग की।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal