लखनऊ : सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरे ज्वैलर्स से लाखों रुपये की लूटपाट कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधी नैथानी ने मामले को जल्द ही निस्तारण के लिए टीम को लगाया है। थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया कि यह घटना सरोजनी नगर के आजाद नगर इलाके की है, जहां मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने ज्वैलर्स वीरेन्द्र मोहन को असलहा लगाकर लूटपाट की है।
किसी को न बताने की धमकी देते हुए लुटेरे फरार हो गये। इधर सूचना पर सरोजनी नगर थाना समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गयी। एसएसपी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस घटना के संबंध में बताया कि ज्वैलर्स से कितने की लूट हुई इसका ब्यौरा वो नहीं दे पाए है। फिलहाल घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस फरार लुटेरों की तलाश में है। वहीं, पुलिस ने शहर की सीमाओं को सीलकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए सर्विलांस की मदद ली है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal