जम्मू : रविवार को पांचवें दिन भी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं खुल सका। ट्रैफिक विभाग के एक अधिकारी के अनुसार शनिवार तक बनिहाल से काजीगुंड तक बर्फ को हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया था लेकिन रामबन-रमसू इलाकें में भारी भूस्खलन हुआ था उसके साफ करने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि रामबन-रमसू में हुए भारी भूस्खलन के कारण राजमार्ग नहीं खुल सका। उन्होंने कहा कि राजमार्ग को पूरी तरह से साफ करने के बाद ही यातायात के लिए बहाल किया जा सकता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal