नई दिल्ली : सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन इस लोकसभा के समापन के अवसर पर भाषण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा जायज काम किए। उन्होंने हमेशा हमारी मदद की। इसी कड़ी में मुलायम सिंह ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि सभी लोकसभा सदस्य फिर से चुनकर आएं। मुलायम सिंह ने इसके साथ ही कहा कि मोदी जी ने सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की। ऐसा सुनते ही पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर सपा नेता का अभिवादन किया। इस दिलचस्प वाकये के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुलायम सिंह के बगल में ही बैठी थीं। वह भी मुस्कुराने लगीं। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस बल प्रयोग को लेकर बुधवार को लोकसभा में राज्य सरकार और भाजपा को आड़े हाथ लिया, वहीं केंद्र सरकार ने कहा कि इस घटनाक्रम से भाजपा और सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।
लखनऊ में लगी मुलायम को धन्यवाद की होर्डिंग
लखनऊ : संसद में पीएम मोदी की तारीफ करने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ने मुलायम सिंह यादव के लिए धन्यवाद होर्डिंग लगवा दी। संसद बजट सत्र के आखिरी दिन मुलायम ने भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी के फिर से पीएम बनने की इच्छा ज़ाहिर की थी। इससे खुश होकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मुलायम सिंह यादव के लिए धन्यवाद होर्डिंग लगवा दी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal