शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग, बड़ा हादसा टला
लखनऊ : राजधानी लखनऊ क्वीनमेरी अस्पताल की रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) विंग में बुधवार दोपहर डेढ बजे करीब आग लगने से हड़कंप मच गया। विंग के तृतीय तल में दोपहर नर्सिंग रेजिडेंस रूम से आग लगने से धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद मौके पर कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने फायर इस्टींग्यूशर से आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने से किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। क्वीनमेरी अस्पताल से जुड़ी हुई एमसीएच विंग है। जहां नर्सों की टीचिंग और ट्रेनिंग चलती है। इन नर्सों के लिए आवास की व्यवस्था भी है। दोपहर एक बजे करीब थर्ड फ्लोर के कमरा नंबर 302 में मौजूद रश्मि और प्रतिमा खाना खाने मेस में चली गई।रश्मि ने कमरे में फोन चार्जिंग में लगाया और रूम में बाहर से ताला लगा दिया। थोड़ी देर में कमरे के बाहर धुंआ निकलने लगा और बदबू फैल गई। इससे आसपास के कमरों में मौजूद नर्सों बाहर निकल आई और अफरा-तफरी मच गई।
आग की सूचना कर्मचारियों को दी गई। रश्मि को कमरे में आग लगने की सूचना मिली और वो भागते कमरे के बाहर पहुंची। लिफ्टमैन चंद्रदेव भी मौके पर पहुंचे और कमरा खोला। तत्परता से उन्होंने फायर इस्टींग्यूशर से आग बुझाई।आग लगते समय कमरे के अंदर कोई मौजूद नहीं था। जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। स्विच बोर्ड में लगा पूरा चार्जर पिघल गया था। जिससे तारों में शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। हालांकि अभी जांच में कारणों का स्पष्ट पता चलेगा। आग लगने से दीवारें काली हो गई, टेबल पर रखा हुआ चाय का फ्लास्क और ग्लास भी जल गया। क्वीनमेरी अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसपी जैसवार ने बताया कि एमसीएच विंग में नर्सिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है। एक नर्स फोन चार्जिंग पर लगाकर चली गई थी, चार्जर पिघलने से आग लगी। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा ली। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal