उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया के कदुना राज्य में पुलिस ने 66 शव बरामद किए हैं. गवर्नर ने शुक्रवार को चुनाव की पूर्व संध्या पर यह जानकारी देते हुए बताया कि नाइजीरिया के कटुना में पुलिस को 66 शव मिले. उन्होंने आपराधिक तत्वों के हमलों में इन लोगों की मौत होने का आरोप लगाया है. नसीर इल-रूफई ने बरामद शवों के बारे में जारी एक बयान में कहा कि मृतकों में 22 बच्चें और 12 महिलाएं हैं. 
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. गवर्नर ने कहा कि इस तरह का घिनौना कार्य करने वालों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस ने बताया कि सभी शवों कि पहचान की जा रही है ताकि सभी को उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal