हमारे इंडियन सिनेमा के एंग्री यंगमेन, सदी के महानायक बिग बी अमिताभ बच्चन की एक-एक अदा उनके फैंस के दिल में उतर जाती है, उनकी एक्टिंग उनकी आवाज का जादू लंबे अरसे से लोगों को अपना दीवाना बनाए है. इस उम्र में भी वह युवाओं के रोल मॉडल हैं. सिल्वर स्क्रीन से लोगों के दिलों तक पर राज करने वाले बॉलीवुड के शहंशाह ने एक्टिंग करियर के 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने बेहद खास अंदाज में उन्हें विश किया है. 
बड़ा पर्दा हो, छोटा पर्दा या फिर विज्ञापनों का संसार, बिग बी का जलवा आज भी हर जगह बरकरार है. लेकिन आपको भी जानकर हैरानी होगी कि यह जलवा एक दिन का नहीं बल्कि पूरे आधी सदी से चला आ रहा है. जी हां हिंदी सिनेमा जगत में अमिताभ बच्चन ने अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर अभिषेक बच्चन ने अपने पिता की तारीफ में एक इमोशनल पोस्ट तो लिखी साथ ही पिता की तस्वीर की प्रिंट वाली टी-शर्ट भी पहने नजर आए.

”प्यारे पिता जी, आज हम इस मौके पर आपके हुनर को, आपके हौसले को, आपके जुनून को, आपकी प्रतिभा को और आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व को सेलिब्रेट करेंगे. मैं इंतजार नहीं कर सकता ये देखने के लिए कि आने वाले 50 सालों में आप अपने काम में और क्या-क्या मुकाम हासिल करेंगे. आज जब मैंने पिता जी को इस खास मौके पर उन्हें कमरे में जाकर विश किया और पूछा कि वे कहां जा रहे हैं. जवाब में पिता जी ने कहा ”काम पर”.”

बता दें कि इस साल अमिताभ बच्चन सुपरहीरो थीम पर बन रही फिल्म ब्रम्हास्त्र में एक्शन करते नजर आने वाले हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal