सीबीआई कर सकती है पूछताछ, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
पटना : बिहार के शेल्टर होम केस में एक बड़ा मोड़ आ गया है। अब इस केस में बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जांच की आंच आने वाली है। बताया जा रहा है कि स्पेशल कोर्ट ने सीबीआई से सीएम नीतीश कुमार की जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि नीतीश की इस केस में भूमिका पर जांच शुरू की जाए। ऐसे में अब सीबीआई उनसे पूछताछ भी कर सकती है। इस पूरे मामले में सीएम नीतीश का क्या रोल था, इसके लिए सीबीआई हर संभव कदम उठाएगी। ऐसे में नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। फिलहाल बिहार के सीएम की तरफ से इस मामले में कोई भी रिएक्शन नहीं आया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस केस को दिल्ली के साकेत POCSO कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया था।
इससे पहले शेल्टर होम केस की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश कुमार को जमकर फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने लड़कियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना और सरकार की तरफ से कमजोर दलीलों पर बिहार सरकार को लताड़ लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- अब बस बहुत हो गया, बच्चों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जा सकता। बच्चों को तो बख्श दीजिए। सरकार आप चला रहे हैं हम नहीं लेकिन सवाल ये उठता है कि आप किस तरह से सरकार चला रहे हैं।
कोर्ट ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस की जांच कर रहे अधिकारी के ट्रांसफर को लेकर सीबीआई को फटकार लगाई थी। सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि इस मामले में अभी तक 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है। कोर्ट ने पूछा, इस मामले की जांच कर रहे एक सीबीआई ऑफिसर का ट्रांसफर बिना सुप्रीम कोर्ट के इजाजत के कैसे किया गया? क्या कैबिनेट कमेटी, जिसने अधिकारी का तबादला किया उन्हें कोर्ट के आदेश की जानकारी दी गई थी?
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal