शारीरिक सम्बन्ध सभी की लाइफ का एक अहम हिस्सा है। यह ऐसी चीज़ है जिसका इंटरेस्ट लोगों में कभी खत्म नहीं होता। जब भी लोगों का मूड होता है वो अपने साथी के साथ करने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन कई बार पार्टनर के साथ ना होने से ये परेशानी आती है कि वो इस पल का आनंद नहीं उठा पाती है। ऐसे मौकों पर जब पार्टनर नहीं मिलता तो स्त्री और पुरुष दोनों हस्तमैथुन (मास्टरबेशन) का सहारा लेते हैं।

ये महिलाएं करती है ज्यादा हस्थमैथुन
शोध से सामने आया कि जिन महिलाओ का टेस्टोस्टेरोन स्तर जितना ज्यादा है उनमे मास्टरबेशन की चाहत भी उतनी ज्यादा है, सुनने में रोचक है, ना पर चौंकाने वाली बात तो आगे है। जिन महिलाओ का टेस्टोस्टेरोन स्तर जितना ज्यादा है उनमे अपने मेल साथी के साथ सेक्स करने की चाहत भी उतनी कम है।
ज्यादा होती है तलब
शोधकर्ताओ ने अनुमान लगाया की ज्यादा टेस्टोस्टेरोन के स्तर का होना ज्यादा तनाव का होना, इसलिए बिना कोई पार्टनर को सर्च किये आसान तरीके से संतुष्ट होना पसंद करती है। इसलिए मास्टरबेशन का सहारा लेती है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal