उत्तर प्रदेश के भदोही में चौरी थाना क्षेत्र के रोटहां गांव में शनिवार की सुबह एक पटाखा कारोबारी के यहां विस्फोट से पूरा मकान धराशाई हो गया। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। विस्फोट इतना भीषण था कि पूरा मकान ध्वस्त हो गया। आसपास के मकान भी चटक गए। कई किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी।
विस्फोट की वजह से आसपास का इलाका धमाके से थर्रा उठा। जिसे भी जानकारी हुई माैके की ओर अनहोनी की आशंका में दौड़ पड़ा। प्रशासन के पहुंचने से पूर्व ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया। घटना की जानकारी होते ही अग्निशमन दस्ता और पुलिस दल ने पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पांचों लोगों का शव मकान के मलबे से बरामद किया गया है। मकान अख्तर अली नामक कारोबारी का बताया जा रहा है। वाराणसी से भी आला अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal