टीवी स्क्रीन पर लंबे वक्त तक कुमकुम के नाम से चर्चित रहीं जूही परमार अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में बनी हुई हैं. खबर है कि जूही परमार अपने पति सचिन श्रॉफ से तलाक लेने जा रही हैं. जूही को टीवी सीरियल कुमकुम से टीवी इंडस्ट्री में एक खास पहचान मिली थी. बता दें कि जूही और सचिन ने साल 2009 में शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद से ही दोनों के बीच टकराव की खबरें आने लगी थीं.
मीडिया पर इस बारे में खबरों को बढ़ता देख जूही ने इस बारे में खुलासा किया. बताया जा है कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे थे. खबरों के मुताबिक दोनों के बीच तलाक की जल्द शुरू हो जाएगी. बता दें कि जूही और सचिन की एक बेटी भी है जो जूही के साथ रहती हैं. कुछ वक्त पहले ही जूही, राजीव खंडेलवाल के टीवी शो में पहुंची थीं और यहां उन्होंने अपने तलाक और सचिन के साथ अपने रिश्ते पर खुल कर बात की थी.
https://www.instagram.com/p/BizOfdzjSaL/?utm_source=ig_embed
इस शो के दौरान ही उन्होंने बताया कि 25 जून को उन्हें अपने पति से तलाक मिल जाएगा. हाल ही में जूही का नाम बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं आश्का गोराडिया के साथ भी जोड़ा गया. मीडिया में इन दोनों के बारे में कई तरह की खबरे दिखाई गईं जिसमें जूही और आश्का को लेस्बियन कपल तक कहा गया. जूही ‘कुमकुम’ के अलावा कुछ रिएलिटी शोज का भी हिस्सा बनीं थीं. खबर है कि दोनों ने सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है.
https://www.instagram.com/p/BeguPJBBTZS/?utm_source=ig_embed
बता दें, दोनों ने यह फैसला अपनी बेटी के बारे में सोचते हुए और आपसी सहमती से लिया है. गौरतलब है कि जूही और सचिन ने साल 2009 में जयपुर में शादी की थी. दोनों ने 14 फरवरी को सगाई की थी.
https://www.instagram.com/p/BcM4mhUB-b8/?utm_source=ig_embed
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal