सतना : मध्यप्रदेश के चित्रकूट में अगवा किए गए जुड़वा भाइयों की हत्या मामले में पीडि़त पिता ब्रजेश रावत द्वारा लगाये गये लापरवाही का आरोपों के बाद प्रशासन ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में नयागांव थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में सतना पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने आदेश जारी कर दिये हैं। एसपी गौर ने बताया कि गत 12 फरवरी को अपहरण के बाद नया गांव थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी, ट्रैफिक प्रभारी सुधांशु तिवारी, सिपाही शिवप्रसाद बागरी और सिपाही चंदू पांडेय को विशेष टास्क टीम में लगाकर इस घटना का पर्दाफाश कराने को लगाया गया था।
लगभग 12 दिनों तक टीम ने कोई खास उल्लेखनीय काम नहीं किया, जिससे अपहृत बच्चे छूट नहीं पाए और उनकी हत्या तक कर दी गई। इस काम में गंभीरता न दिखाने और घोर लापरवाही बरतने पर चारों को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि पीडि़त पिता ब्रजेश रावत ने सोमवार को प्रेत वार्ता कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई थी और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal