लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से लोकसभा चुनाव में मतदान का समय 1 घंटे बढ़ाने की मांग की है। बुधवार को तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर आयी भारत निर्वाचन आयोग की टीम के समक्ष भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने यह मांग रखी। उन्होंने कहा कि वीवीपैट मशीन आने के बाद मतदान में समय लगता है। मतदान केंद्रों पर 12 सौ से अधिक मतदाता हैं। वहां शाम पांच बजे तक मतदान के समय में एक घंटा बढ़ाया जाए।
भाजपा ने आचार संहिता के दौरान जिन राजनीतिक आयोजनों में प्रत्याशी का जिक्र नहीं है, उनका खर्चा पार्टी के बीच में शामिल करने की मांग की। भाजपा ने सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों व अधिकारियों के पोस्टल बैलट समय पर मतगणना स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था करने को कहा। भाजपा ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद अधिकारी ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे आपातकाल लागू हो गया हो। वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि भी निर्वाचन आयोग से मिले और अपनी तीन मांगें रखी। इसमें मशीन से वोट काउंटिंग के साथ वीवीपैट की गणना, बूथ पर रोशनी की उचित व्यवस्था व लिस्ट में पिता के नाम जांच की मांग शामिल हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal