मथुरा : सांसद हेमा मालिनी ने दो दिवसीय दौरे के दौरान शुक्रवार दोपहर पहले दिन राजीव भवन के पास क्रीसेंट गार्डन में अपनी सांसद निधि से दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राईसाइकिलें वितरित की तथा पीएम शहरी आवासों के 300 गरीबों को प्रमाण पत्र महिलाओं को दिए। वहीं दूसरी ओर सांसद ने पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित 293 सड़कों का लोकार्पण किया। इस दौरान दिव्यांगों ने सांसद के साथ सेल्फी भी ली।
शहीद के अंतिम संस्कार के उपरांत सांसद हेमा मालिनी राजीव भवन के पास क्रीसेन्ट गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची, जहां उन्होंने अपनी निधि से 112 बैट्री चालित ट्राईसाइकिल दिव्यांगों को वितरित की। इस दौरान दिव्यांगों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए सांसद के साथ सेल्फी भी ली। सांसद हेमा ने पीएम शहरी आवासों के 300 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। आरईएस एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित 293 सड़कों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में ग्रामीण अभियंत्रण, यूपीसिडको, लघु उद्योग निगम लि, यूपीनेडा, जल निगम द्वादश शाखा व यूपी एग्रो की परियोजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal