लखनऊ : मुसलमानों के पवित्र महीने रमजान को लेकर लोकसभा चुनाव की तारीखें बदलने संबंधी बयान को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सहित विपक्ष पर बरस पड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके गठबंधन साथी रमजान मनाएं, उन्हें रोका किसने है? योगी ने आगे कहा कि समय पर चुनाव करवाना चुनाव आयोग का काम है। पर्व और त्योहारों को सियासी बनाना ठीक नहीं। ये कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है। योगी ने यह बातें सोमवार को एक चैनल से बातचीत में कही। वहीं, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर योगी ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है कि आज पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है। विपक्षी दलों को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। ये देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मुद्दा है।
योगी ने यूपी से वर्तमान सांसदों के टिकट कटने की संभावना पर कहा कि पार्टी की रणनीति को लेकर बात हो रही है। हमें पूरी उम्मीद है कि हम यूपी में इस बार 74 सीटें जीतने में कामयाब रहेंगे। देश की जनता ने नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व पर भरोसा दिखाया है। जनता को पता है कि मोदी है तो मुमकिन है। हम सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ आगे बढ़ेंगे और यूपी में जीत दर्ज करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal