ट्रम्प से की अपील, वर्ल्ड पार्लियामेंट की हो स्थापना
लखनऊ : पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन जैश-ए -मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को एक बार फिर चीन ने बचा लिया। सुरक्षा परिषद के चार स्थायी सदस्यों ने मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी करार देने पर सहमति जतायी जबकि चीन ने वीटो लगाकर एक बार फिर विरोध दर्ज कर दिया। यह चौथी बार है जब चीन ने भारत के खिलाफ इस तरह वीटो पावर का इस्तेमाल किया है। इस सन्दर्भ में प्रख्यात शिक्षाविद एवं विश्व एकता के समर्थक डॉ जगदीश गाँधी ने कहा कि वीटो पावर सिस्टम होने के कारण कोई निष्पक्ष फैसला नहीं हो पाता है इसलिए वीटो पावर सिस्टम समाप्त होकर विश्व की एक संसद होनी चाहिए!
डॉ गाँधी ने आगे बताया आज दुर्भाग्यवश वीटो पावर सिस्टम विश्व में आतंकवाद बढ़ावा दे रहा है और यह वीटोपावर सिस्टम मानवता के हित में नहीं हैं, अतः इसे तुरंतसमाप्त कर एक विश्व संसद का निर्माण करना चाहिए। हाल ही में डॉ गाँधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चिट्ठी लिख कर यह निवेदन किया है कि वह शीघ्रातिशीघ्र विश्व के समस्त राष्ट्राध्यक्षों की मीटिंग बुलाकर वर्ल्ड पार्लियामेंट की स्थापना करें।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal