अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म “टॉयलेट : एक प्रेम कथा” को चीन में लगे आठ दिन हो चुके हैं। शुक्रवार यानी 8 जून को चीन में रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई अब 100 करोड़ छूने को बेताब है। वीकेंड पर यह आंकड़ा पार हो जाना चाहिए।
इसकी कुल कमाई 91.39 करोड़ रुपए हो गई है। वीकेंड इसका अच्छा रहा लेकिन आम दिनों में इसकी रफ्तार धीमी हो गई। यह 4,300 स्क्रीन पर “टॉयलेट हीरो” के नाम से रिलीज हुई थी।
लग रहा है कि फिल्म का सफर लंबा नहीं है। स्वच्छ भारत अभियान पर बनी इस फिल्म में खुले में शौच करने को मजबूर महिलाओं की समस्या को दिखाया गया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और फ्राइडे फिल्मवर्क्स के साझे बैनर प्लान सी स्टूडियो के तहत बनी इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया है।
2018 में चीन में रिलीज होने वाली यही पांचवी फिल्म है। इससे पहले ‘सीक्रेट सुपरस्टार’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘हिंदी मीडियम’ और ‘बाहुबली 2’ वहीं रिलीज हो चुकी हैं। ‘टॉयलेट हीरो’ की शुरुआत को अच्छा माना जा सकता है। पहले ही दिन ये चीनी बॉक्स ऑफिस पर दूसरे नंबर पर पहुंच गई थी। लगभग पांच लाख टिकट पहले दिन बिके और 15.94 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी।
हाल के वर्षों में भारतीय फिल्मों के चीन में रिलीज होने का चलन बढ़ा है। आमिर खान की “दंगल” और “सीक्रेट सुपरस्टार” के साथ “हिंदी मीडियम” और “बाहुबली” आदि की चीन में अपार सफलता ने भारतीय फिल्मों के लिए एक नया बाजार खोल दिया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal