DM लखनऊ ने वितरित किए एपिक कार्ड

लखनऊ : बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न अपार्टमेंट में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने रविवार को एपिक कार्डों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि वोटर बनने के लिए आठ अप्रैल तक अंतिम मौका है। उसके बाद कोई भी वोटर बनने के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा। डीएम ने बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के सरस्वती अपार्टमेंट में 37 एपिक कार्ड, अलकनंदा अपार्टमेंट में 85 और ग्रीनवुड अपार्टमेंट में 92 एपिक कार्डों का वितरण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रविवार से लखनऊ में एपिक कार्डों का वितरण शुरू कर दिया गया है। अब भी जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, उनके लिए आठ अप्रैल को अंतिम मौका है। उसके बाद आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को संबोधित किया और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवासीय लोगों से अपील की गई कि पड़ोस में रहने वाले किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उनका तुरन्त आवेदन कराएं। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोगों को वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस एप के माध्यम से आप लोग अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर सकते हैं। साथ ही अपने बूथ का नाम और मतदाता क्रमांक का भी पता लगा सकेंगे। साथ ही इस एप के जरिये जो लोग वोटर नहीं बन पाए हैं, वह भी अपना आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वेबसाइट \R www.nsvp.in के माध्यम से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक किया जा सकता है ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal