बिना अनुमति रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ाया था घोड़ा
देवरिया : सदर रेलवे स्टेशन पर बिना अनुमति घोड़ा दौड़ाने के आरोपी पूर्व मंत्री शाकिर अली के खिलाफ हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने वारंट जारी किया है। तीन मई को उन्हें कोर्ट में उपस्थित होना है। हाईकोर्ट का आदेश एसपी कार्यालय के समन सेल से होते हुए गौरीबाजार पुलिस तक पहुंच गया है। इस बाबत पूर्व मंत्री शाकिर अली का कहना था कि कुछ महीने से उनकी तबीयत खराब चल रही है। समन अभी मिला नहीं है। तय तिथि पर कोर्ट में हाजिर हो जाऊंगा।
प्रदेश सरकार में दो बार मंत्री रहे गौरीबाजार के करजहां गांव निवासी शाकिर अली वर्ष 2012 में नवसृजित पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र से सपा के सिंबल पर विधायक चुने गए। एक अप्रैल 2012 को वह लखनऊ से वैशाली एक्सप्रेस से देवरिया आए। यहां उन्होंने प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति घोड़ा दौड़ाया था। तत्कालीन आरपीएफ इंस्पेक्टर टीएन शुक्ल ने उनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया। बाद में यह मामला हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच के पास चला गया। पिछली दो तारीखों पर उपस्थित न होने के कारण कोर्ट ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट का आदेश पुलिस कार्यालय के समन सेल को नौ मार्च को मिला है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal