ब्रुनेई में व्यभिचार और समलैंगिक संबंध पर अगले सप्ताह से एक सख्त शरीयत कानून के तहत पत्थर मारकर मार डालने की सजा होगी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. देश में भारी आलोचना के चलते इसे चार वर्ष तक ठंडे बस्ते में रखा गया.
चोरी करने पर मिलेगी हाथ पैर काटने की सजा
अधिकार समूहों ने बुधवार को इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई. छोटे से इस देश में इस नए कठोर दंड संहिता को अगले बुधवार को लागू किया जाएगा. इसमें चोरी के लिए हाथ पैर काटने की सजा का प्रावधान है.
सिर्फ मुस्लिम परिवार पर लागू होगा कानून
समलैंगिकता ब्रुनेई में पहले से ही अवैध है लेकिन इसके लिए अब मौत की सजा का प्रावधान हो जाएगा. कानून केवल मुस्लिमों पर लागू होगा. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बुधवार को ब्रुनेई से नयी सजा पर ‘‘तत्काल रोक’’ लगाने का आग्रह किया.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal