लखनऊ : भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) दस अप्रैल से यात्रियों को गया, गंगासागर, पुरी, कोणार्क मंदिर, बैद्यनाथ मंदिर और कोलकाता के काली मंदिर का दर्शन कराएगा। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि आईआरसीटीसी दस अप्रैल से यात्रियों को गया, गंगासागर, पुरी, कोणार्क मंदिर, वैद्यनाथ मंदिर और कोलकाता के काली मंदिर का दर्शन कराएगा। यह यात्रा 19 अप्रैल तक चलेगी। इसके लिए पैकेज लॉन्च कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि यात्रियों को विशेष ट्रेन में सवार होने की सुविधा लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के अलावा वाराणसी, मुरादाबाद एवं बरेली से भी होगी। इसके लिए प्रति व्यक्ति 9,450 रुपये किराया देना होगा। पैकेज के तहत यात्रियों को धर्मशालाओं में ठहराने की व्यवस्था होगी। इसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच व रात का डिनर शामिल है। बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal