लखनऊ : पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता की 58वीं जयन्ती के अवसर पर राजधानी लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक संगठनों, खेल जगत से जुड़े संगठनों द्वारा सादगी के साथ जयन्ती मनायी गयी। इसी क्रम में पूर्व पार्षद नवीन बाबा रस्तोगी, कैलाश पाण्डेय, खलिस रहमान पप्पू, रमेश गुप्ता खन्ना, रवि विश्वकर्मा, सहाबउद्दीन आदि के नेतृत्व में बलरामपुर हास्पिटल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया गया। रानी लक्ष्मी बाई हास्पिटल राजाजीपुरम में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह द्वारा मरीजों को फल वितरण किया गया। इसी प्रकार लखनऊ विकास मंच द्वारा सिविल हास्पिटल में मरीजों को चाय-बिस्किट वितरित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। सरदार पटेल नगर गुरूद्वारे पर डाॅ0 अखिलेश दास की जयन्ती पर शान बख्शी द्वारा अरदास कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
आॅल इण्डिया बाल्मीकि महासभा लखनऊ द्वारा डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता की जयन्ती पर बाल्मीकि आश्रम, के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम के पास, मनायी गयी जिसमें प्रमुख रूप से सुशील दुबे, सत्येन्द्र कुमार सिंह, कैलाश पाण्डेय, अचल मेहरोत्रा, राजीव बाजपेयी पूर्व पार्षद, वन्दना अवस्थी, शान बख्शी, प्रिया गुप्ता, उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह मौजूद रहे। इस मौके तहरी भोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर कमल बाल्मीकि द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका संचालन कैलाश पाण्डेय ने किया। संगोष्ठी में मौजूद वक्ताओं ने डाॅ0 अखिलेश दास गुप्ता द्वारा किये गये सामाजिक योगदान को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal